आजमगढ़:छापा मार कर फैक्ट्री में तैयार हुए 50 कुंतल से ज्यादा नकली केमिकलयुक्त खोया किया गया बरामद, आधा दर्जन से ज्यादा हिरासत में, कई नामी गिरामी दुकानों पर जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़ आगामी दीपावली त्यौहार पर आजमगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों को जहरीली मिठाई खिलाने के लिए तैयार हो रही हुए नकली खोया की बड़ी फैक्ट्री का आजमगढ़ पुलिस ने देर रात में भंडाफोड़ किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस फोर्स व अन्य अधिकारियों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया में चल रही इस फैक्टरी पर अचानक से धावा बोल दिया। फैक्ट्री में काम कर रहे छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जबकि कुछ मौका पाकर भाग निकलने में अंधेरे का लाभ उठाकर सफल रहे। हालांकि पुलिस पकड़े हुए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई थी। इस फैक्ट्री का असली सरगना कौन था और कितने पार्टनर इसमें थे। इसके अलावा कहां कहां यह खोया सप्लाई होता था इसका पता लगाया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई में 50 कुंतल से ज्यादा नकली खोया बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि खोए को बनाने में केमिकल का बहुतायत में उपयोग हो रहा था। सोडियम फार्मेलहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आजमगढ़ शहर में भी कई स्थानों पर इनकी सप्लाई की जानकारी मिली है हालांकि इसकी पुष्टि की जाएगी और जहां सप्लाई किया गया है वहां भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खोया को तैयार किया जा रहा है। पुलिस सही मौके का इंतजार कर रही थी और जैसे ही सभी तैयारी हुई पुलिस ने यहां पर कार्रवाई कर दी। अभी हिरासत में लिए लोगों के बारे में और अन्य संबंधित लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट :दीपक भारती

Related Articles

Back to top button