विधानसभा चुनाव २०२४ भिवंडी पश्चिम में उत्कृष्ट कार्य के लिए बालाराम जाधव सम्मानित

Balaram Jadhav honored for his excellent work in Assembly Election 2024 Bhiwandi West

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निवारण अधिकारी बालाराम जाधव को ठाणे जिले में विधान सभा सार्वत्रिक निर्वाचन २०२४ के दौरान उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य करने के लिए जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे (आईएएस) द्वारा प्रशस्ति पत्रक पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह प्रमाणपत्र विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने में उनके महत्वपूर्ण योगदान और कुशलता को सराहने के लिए दिया गया। इस दौरान बालाराम जाधव ने निर्वाचन प्रक्रिया को उच्च मानकों के साथ संभालते हुए सराहनीय सेवा प्रदान की। प्रशस्ति पत्र में उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए, उनके द्वारा प्रदत्त सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया गया। यह सम्मान उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को पहचानने के साथ-साथ प्रेरणा का स्रोत भी है।

Related Articles

Back to top button