द ग्रेट काका कंपनी मे बर्थडे पर आज दिग्गजों का होगा जमघट, सजेगी महफिल

विदेश से आए कलाकार कर रहे हैं सजावट  

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl शहर के नेशनल तिराहा स्थित यादवेंद्र राय ‘काका’ के प्रतिष्ठान काका ओवरसीज ग्रुप में 13 अगस्त मंगलवार की शाम को भव्य कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान उनके पोते यजूर राय का प्रथम जन्म दिन ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा। जिसमें देश भर के ख्याति प्राप्त कलाकार आ रहे हैं। पूरे परिसर को जंगल का लूक, आशीलान बंगला आदि बनाने का काम यूएसए से आए कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन यादवेंद्र राय काका ने बताया कि शाम छह बजे से लेकर पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पूरे परिसर को वातानुकूलित बनाया गया है। उधर, कंपनी में की जा रही भव्य सजावट व डिजाइन को देखने के लिए पूरे जिले के लोग आ रहे हैं। कहा कि पोते के जन्म दिन को ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा, जिसे लोग याद रखेंगे।

बीडीएच 05: काका ओवरब्रिज ग्रुप में सोमवार को चल रही सजावट का जायजा लेते यादवेंद्र राय काका।

Related Articles

Back to top button