आजमगढ़:दुर्घटना में साली की मौत, स्वास्थ्य कर्मी घायल
Azamgarh: Sister-in-law dies in accident, health worker injured
Azamgarh:
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे के मध्य बाजार में सोमवार की देर शाम को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं युवक बाल बाल बच गया।युवक रानी की सराय पीएचसी का स्वास्थ्य कर्मी है सभी परिवार समेत रानी की सराय ब्लॉक के सरकारी कमरे में रहते थे।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी नीरज श्रीवास्तव बाइक से अपने लड़के और साली नीतू को बैठाकर बाजार में किसी काम के लिए गया हुआ था। वह ज्यो ही मध्य बाजार में पहुंचा की ट्रक की चपेट में आने से की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य कर्मी नीरज और उसके लड़के को हलकी-फुलकी चोट आई जबकि साली नीतू (उम्र 25 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।