डीएलएड की परीक्षा में 12 लोग गिरफ्तार ,18.10 लाख बरामद रानी की सराय प्रतियोगी परीक्षा के लिए नकल कराने में फिर सुर्खियों में
Azamgarh:
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ़
आगामी प्रतियोगिता परिक्षाओं को सुचिता पूर्ण तरीकें से सम्पन्न कराने हेतु आदरणीय श्री प्रशान्त कुमार (डीजीपी उ0प्र0) महोदय, श्री अमिताभ यश (एडीजी लॉ एण्ड आर्डर) महोदय, श्री पीयूष मोर्डिया (एडीजी जोन वाराणसी) महोदय एवं श्री वैभव कृष्ण (डीआईजी रेन्ज आजमगढ़) महोदय के निर्देश के क्रम में चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, एसओजी टीम, थाना सिधारी व रानी की सराय के नेतृत्व में टीम गठित कर नकल माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में D.L.E.D. के परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर में कुल 12 लोग नकल कराते हुए पकड़े गए हैं ।थाना रानी की सराय क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय में डीएलएड के परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर व स्कूल प्रबंधक द्वारा नकल कराया जा रहा है।
जिस पर CO City व SOG की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई एवं प्रशासन और ज़िलाविद्यालय निरीक्षक के द्वारा जांच कराया गया तो एग्जाम सेंटर में कुल 12 लोग नकल कराते हुए पकड़े गए हैं । जिसमें प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह ग्राम शंभूपुर अहरौला ,चंद्रशेखर राय पुत्र मातवर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय , संतोष पटेल पुत्र स्वर्गीय राम सिंह पटेल ग्राम बिदौली थाना रौनापार ,संजय राय पुत्र मेवा लाल राय ग्राम अमोडा थाना गंभीरपुर , नीरज राय पुत्र स्वर्गीय महेंद्र ग्राम लालगंज थाना देवगांव ,नवीन कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह
,अंकुर सिंह पुत्र रामाधार यादव ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय पद सहायक अध्यापक ,अवनीश यादव पुत्र रामबचन यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर सहायक अध्यापक , वीरेंद्र मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य ग्राम बीरभडपुर थाना जहानगंज सहायक अध्यापक ,रामाकार सिंह पुत्र रणविजय सिंह ग्राम नैनिजुर थाना रौनापार सहायक अध्यापक , विकास मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुभाष ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी पद चपरासी , दीनदयाल यादव पुत्र खरपतु ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय पद चपरासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिसमें अब तक कुल लगभग 18.10 लाख रुपए एग्जाम सेंटर व पकड़े गए अलग-अलग लोगों के ठिकानों से बरामद हुए है जिसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधि कार्रवाई की जा रही है ।