सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ नि:शुल्क शिविर का लाभ 

शिविर में जांच व परामर्श के बाद दी गई सभी मरीजों को मुफ्त में दवाएं 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। श्री हरिमंगल प्रसाद अस्पताल समिति द्वारा स्व.हरिमंगल प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीता देवी इंटरमीडिएट कॉलेज जयरामपुर में नि:शुल्क गैस्ट्रो लीवर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अस्पताल समिति के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने फीता काटकर किया।

इस दौरान दीर्घायु गैस्ट्रो लीवर हेल्थ केयर सेंटर बदलापुर जौनपुर के वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ.अंकुर यादव शिविर में अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा शिविर में पेट दर्द, दस्त, कब्ज, जलन, उल्टी, अपच, डकार, वजन का कम होना, लीवर रोग में फैटी लीवर, सिरोसिस, हैपेटाइटिस, पीलिया व खून की कमी आदि समस्याओं से परेशान मरीजों का इलाज किया गया और उनको परामर्श देते हुए मुफ्त में दवाएं भी दी गई। जिन मरीजों में शिकायत अधिक दी। उनका सीबीसी, आरबीएस, एलएफटी, एचआईवी, एचबीएस व एचसीएल की जांच कराई गई। डॉ.एसके सिंह, डॉ.शैलेंद्र यादव, फार्मासिस्ट बृजेश यादव, फार्मासिस्ट सचिन यादव, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, बलराम यादव, लालसाहब यादव, रितेश कुमार, सौरभ यादव, देवेश तिवारी, देव गुप्ता व विकेश यादव नि:शुल्क गैस्ट्रो लीवर शिविर में सहयोग करने में लगे रहे। समिति के अध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र की जनता के लिए आयोजित किया गया है। जो बड़े चिकित्सकों के पास जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं। आने वाले दिनों में अन्य रोगों से संबंधित विशेषज्ञों को बुलाकर नि:शुल्क शिविर का आयोजन करते हुए क्षेत्र की जनता को लाभांवित कराया जाएगा।

इस मौके पर प्रधान रमेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, दारा यादव, सोहनलाल पाल, संतोष यादव, रमेश मौर्य, कमलेश यादव, नवीन यादव, काशीनाथ यादव, राहुल यादव, विधान यादव व प्रकाश चंद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button