खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा मिलावट की रोकथाम हेतु चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बिनय कुमार सहाय ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवरिया राजीव मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईयां एवं अन्य मिठाईयां तथा खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट की रोकथाम पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर पालिका देवरिया में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
सचल दल में प्रेमचंद, श्रीराम यादव, मानवेंद्र कुमार, घनश्याम वर्मा, राजू पाल तथा नेहा त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण शामिल थे। बरई टोला चौरसिया चौक देवरिया स्थित लड्डू निर्माण इकाई गणेश लडडू वाला से बूंदी लड्डू बनाने में प्रयोग की जाने वाली बूंदी तथा बेसन का एक-एक नमूना लिया गया एवं लड्डू गुणवत्ता विहीन होने के कारण लगभग 70 किग्रा लड्डू को नष्ट कराया गया। उमा नगर देवरिया स्थित दुर्गेश मद्धेशिया की मिठाई निर्माण इकाई से बूंदी लड्डू, छेना मिठाई, दूध खोया तथा बेसन लड्डू के कुल 05 नमूने संग्रहित किए गए एवं बासी खोया गुणवत्ता खराब हो जाने के कारण लगभग 18 किलो खोया को नष्ट कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 5400 हैं। नगर पालिका रोड आबू बाकर नगर स्थित कंचन स्वीट से पनीर, छेना, बूंदी का लड्डू तथा छेना मिठाई की कुल चार नमूने संग्रहित किए गए। उपरोक्त अनुसार संग्रहित समस्त नमूने को विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश को भेजा गया।
इस प्रकार छेना मिठाई, बूंदी लड्डू, खोया बेसन लड्डू के कुल 12 नमूने संग्रहित किए गए तथा 88 किलो बूंदी लड्डू तथा खोया को नष्ट कराया गया।