कार्पेट एक्सपो मार्ट में हुआ ध्वजारोहण 

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया झंडोत्तोलन 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा कार्पेट सिटी में स्थित कार्पेट एक्सपो मार्ट में लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया गया। झंडोत्तोलन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे भी लगाए गए। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इसके बाद परिषद के सभी सदस्यों ने कार्पेट एक्सपो मार्ट का आयोजित होने वाले कालीन मेला के संबंध में निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

इस मौके पर परिषद के सदस्य असलम महबूब, संजय गुप्ता, रोहित गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, पीयूष बरनवाल एवं एकमा अध्यक्ष मो.रज़ा खां, कोषाध्यक्ष शमीम अंसारी के अलावा दर्पण बरनवाल, साजिद अंसारी, शाहकार हुसैन अंसारी तथा परिषद के सहायक अखिलेश कुमार भारतीय, नीरज सिंह, नितिन पांडेय एवं एक्सपो मार्ट के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button