आजमगढ़:विशेष किशोर पुलिस इकाई/एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी इकाई) आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण संपन्न

आजमगढ़ जनपद के होटल गोल्डेन फॉर्च्यून के सभागार में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में SJPU व AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सोमवार को सुबह 10:00 बजे सम्पन्न हुई । बैठक में किशोर न्याय अधिनियम, 2015 पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन जनविकास संस्थान, आजमगढ़ द्वारा किया गया जिसमें उक्त कार्यशाला में जनविकास संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजन श्री हरिकेश विश्वकर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित बाल कल्याण अधिकारी व सहायक बाल कल्याण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । बैठक में किशोर न्याय अधिनियम 2015 व उसमें हुए नवीनतम संशोधन, जे0जे0एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी रिमाण्ड लेने हेतु सादे वस्त्र में आने, जे0जे0 एक्ट की धारा 34, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्त आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति, पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घण्टे के अन्दर CWC को सूचित करना, पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।उक्त बैठक में थाना AHTU के प्रभारी उ0नि0 विजय नारायण पाण्डेय, सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय के डॉद विनय कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 ए0 के0 चौधरी, जन विकास संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिकेश विश्वकर्मा, यूनीसेफ के मण्डलीय बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा, सीडब्लूसी अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, जिला व सत्र न्यायालय के एडवोकेट प्रशान्त कुमार राय, श्रम विभाग के सुरेशचन्द, अभियोजन अधिकारी प्रभाष रंजन गुप्ता, आली संस्था, वन स्टॉप सेन्टर, RPF, GRP, DCRB, थानों के बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी तथा थाना AHTU के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button