जम्मू-कश्मीर : सड़क हादसे में पंजाब के 4 पर्यटकों की मौत
Jammu and Kashmir: Four tourists from Punjab killed in road accident
श्रीनगर, 25 मई : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि मोगा (पंजाब) से पर्यटकों को लेकर एक वाहन श्रीनगर जा रहा था, तभी कुलगाम के मीर बाजार इलाके के पास वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क से फिसल गया।
एक अधिकारी ने कहा, “सभी सात घायल पर्यटकों को अनंतनाग शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है।”



