आजमगढ़:दूसरे राउंड का रुझान आया सामने अजमतगढ़ से सपा,जीयनपुर से बसपा प्रत्याशी आगे
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:दूसरे राउंड की मतगणना के बाद अजमतगढ़ नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ललिता अजय साहनी को कुल 1039 वोट मिले तो भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नीतू जायसवाल को 898 वोट वही निर्दल प्रत्याशी सारिका जायसवाल को 617 वोट प्राप्त हुए हैं,
दूसरे राउंड में नगर पंचायत जीयनपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेहाल मेहदी निर्दल प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव से 36 वोट आगे चल रहे हैं जबकि तीसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता हैं अब तक जीयनपुर नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी के नेहाल मेंहदी को कुल 781वोट पुरुषोत्तम यादव को 745 वोट नर्मदा गुप्ता को 539 वोट प्राप्त हुए हैं