बाढ़ पीड़ितों को दी गई राहत सामग्री। 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत

बाढ़ से घिरे गांव परासिया देवार, विशनपुर देवार में रविवार को परसिया देवार में 1100 परिवार व विशुनपुर देवार में 280 परिवार में राहत सामग्री वितरण किया गया।

शासन के तरफ से परिवारों को राशन मसाला के साथ अन्य वस्तुएं मुहैया कराई गई तहसीलदार वरुण कुमार के साथ अन्य कर्मचारी बाढ़ से घिरे गांव पहुंचे ।

पीड़ित परिवारों को 10 किलो आटा, चावल दो किलो लाई के साथ हल्दी पाउडर, मसाला वितरण किया गया। पेयजल के लिए गैलन के साथ पालीथीन भी दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से क्लोरीन की गोलियां पहले ही वितरण किया जा चुका था।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, कांगो अमरजीत सिंह , राम आशीष, एम पांडे लेखपाल, आनंद कुमार सिंह लेखपाल, प्रमोद पासवान, सुकेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह भानु प्रताप सिंह, संदीप के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button