ऑपरेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली, शिकायत मिलने पर सीएमएस ने वापस कराया पैसा

Illegal recovery in the name of operation, CMS returned the money after meeting the complaint

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन करने के नाम पर डॉक्टरों द्वारा अवैध तरीके से धन उगाही की जा रही है। जिसकी पोल उस वक्त खुल गई जब एक बाहरी व्यक्ति ने ऑपरेशन के नाम पर एक युवक से पांच हजार रुपये ले लिया। इस मामले की शिकायत उस युवक ने सीएमएस डॉक्टर एस. के. ध्रुव से की। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमएस डॉक्टर एस. के. ध्रुव ने तत्काल आरोपी व्यक्ति को अपने कक्ष में बुलाया और उसे मरीज को पैसे वापस करने का निर्देश दिया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को आरोपी व्यक्ति द्वारा पैसा वापस कर दिया गया। बता दें कि आरोपी ने दो हजार पांच सौ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराया था जबकि दो हजार पांच सौ रुपए कैश लिया था। इस मामले में सीएमएस डॉ. एस.के. ध्रुव ने संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी ब्रिज बिहारी का हर्निया का ऑपरेशन होना था। इसके लिए 27 मई 2025 को उन्हें अस्पताल में बुलाया गया था। आज वह अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान उनके पुत्र अभिषेक शुक्ला से एक बाहरी व्यक्ति द्वारा ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपये की मांग की गई। अभिषेक शुक्ला ने आरोपी व्यक्ति को दो हजार पांच सौ रुपये ऑनलाइन व दो हजार पांच सौ रुपये कैश दिया। अभिषेक शुक्ला का कहना है कि जो बाहरी व्यक्ति पैसा लिया है वह आजमगढ़ जिले के अहरौला थानाक्षेत्र के गहजी गांव का रहने वाला है। उसका नाम अंशुमान यादव है। अभिषेक शुक्ला का कहना है कि जानकारी के अभाव में उन्होंने आरोपी व्यक्ति को पैसा दे दिया लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई कि पैसा नहीं देना है तो वह इसकी शिकायत लेकर तत्काल सीएमएस डॉक्टर एस.के. ध्रुव के पास पहुंचे और उनसे शिकायत की। इस मामले में सीएमएस डॉक्टर एस. के. ध्रुव ने संबंधित व्यक्ति को अपने कक्ष में बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और पैसे वापस करने को कहा। आरोपी व्यक्ति अंशुमान यादव ने पीड़ित अभिषेक शुक्ला को पैसे वापस कर दिए। वहीं डॉक्टर एस.के. ध्रुव ने संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। अभिषेक शुक्ला का कहना है कि मैंने पैसे मांगने की शिकायत सीएमएस साहब से कर दी जिससे नाराज होकर डॉक्टर द्वारा बी.पी. ठीक न होने का बहाना बनाकर ऑपरेशन करने से मना कर दिया गया और कहा गया कि एक हफ्ता बाद आओ। इससे परेशान होकर मरीज अस्पताल से चला वापस घर गया। इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस. के. ध्रुव का कहना है कि अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग की गई थी। मरीज के पुत्र ने आरोपी को पैसे दे भी दिए थे। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने तत्काल रुपए वापस करा दिया और संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभी तो आरोपी व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। यदि वह व्यक्ति अस्पताल में दोबारा दिखा तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। डॉक्टर एस. के. ध्रुव ने कहा कि अब ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। वहीं मीडिया की टीम मामले की पड़ताल करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में पहुंची तो वहां पर कई ऐसे मरीज मिले जिनसे पैसे लेकर ऑपरेशन किया जा रहा था। फिलहाल सीएमएस डॉक्टर एस.के. ध्रुव ने सम्बंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है और उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button