राष्ट्रीयसाईंस ओलंपियाड मे संतनाबर्टस्कूल धरौली के विधार्थियो ने परचम लहराया। वैष्णवीपांडेय ने पाया दूसरा स्थान।

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। संत नाबर्ट विद्यालय धरौली के प्रांगण मे समारोह आयोजित कर नेशनल लेवल साईंस ओलंपियाड मे राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान पाने वाली कक्षा चार की वैष्णवीपांडेय को मेडल, सर्टिफिकेट देने के साथ अन्य प्रतिभागियों को प्रसस्तिपत्र देकर प्रिंसपल फादर लिबुनस के द्वारा सम्मानित किया गया।
कक्षा एक से दस तक के विधार्थियो के लिए बंगलौर टीचर कौंसिल द्वारा नवम्बर 24 मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर के साईंस ओलंपियाड मे विद्यालय के बड़ी संख्या में विधार्थियो ने प्रतिभाग किया था। फरवरी के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित होने पर मैथ ओलंपियाड मे विद्यालय की कक्षा चार की विधार्थि वैष्णवी पांडेय को दूसरा स्थान के साथ हिदाया फातिमा ने तीसरा स्थान पाया। वही कक्षा चार के शानवी, अंश यादव, वैश्वनी सिंह, श्रेयांश यादव को सिल्वर मेडल, कक्षा 5 के आराधना चौहान, श्रेयश चौहान, अर्णव त्रिपाठी, शुभम चौरसिया, कक्षा 6 के अवनेश सिंह, शुभम चौरसिया, परिधि गुप्ता कक्षा 10 के अक्षय सिंह को मैथ ओलंपियाड मे मेडल, सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। वही साईंस ओलंपियाड मे कक्षा चार के मो सोमान एवं प्रियांशी शर्मा को मेडल सर्टिफिकेट आदि देने के साथ इनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर फादर लीबुनस, ज्ञानप्रकाश आदि शिक्षक, शिक्षिकाये आदि उपस्थिति रहे।


