आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी

अतरौलिया आज़मगढ़।स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा किया गया।दोपहर लगभग 2 बजे पहुचे पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण कर बाउंड्री वाल एवं बैरिकों के स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद एस पी द्वारा थाना में विभिन्न रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, शस्त्र ,साफ सफाई, अपराधियों का विवरण, जनसुनवाई आदि विषयों की जानकारी लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौजूद चौकीदारों को एक टार्च एव अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एवं उनको मिलने वाली तनखाह के विषय मे जानकारी ली। तथा थाना परिषर में आम का एक बृक्ष भी लगाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा आज अतरौलिया थाना का बार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में साफ सफाई संतोषजनक है। आरक्षियों के रहने के लिए जो बैरक का निर्माण हो रहा है उसका कार्य संतोषजनक नहीं है। इसके लिए उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि ठेकेदार से बात करके बताइए। जिससे शासन को अवगत कराया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विषय में उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दरोगा उसका परीक्षण करके बाबू कार्यालय में रिपोर्ट देनी होती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2022 में जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी उसकी अपर पुलिस अधीक्षक के देखरेख में परीक्षण कराकर के कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई गुंडा एक्ट की कार्रवाई इत्यादि को संतोषजनक बताया। अतरौलिया थाना में कुछ चौकीदारों के पद रिक्त होने को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय भेजा जाए। जिससे इन लोगों के भर्ती की कार्रवाई शुरू हो सके। इस दौरान पूरा थाना परिसर में हड़कंप मचा रहा। सारे निरीक्षण के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों के चेहरों पर खुशी भी दिखाई दी। इस दौरान इंस्पेक्टर प्रवेन्द्र कुमार सिंह सहित समस्त उप निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button