बलिया विद्यालय के कम्प्युटर फैन सहित अन्य सामान साथ ही आलमारी मे रखा कीमती समान पर चोरो ने किया हाथ साफ
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया) नगरा थाना क्षेत्र के सुजनापुर भीमपुरा नंबर दो स्थित विद्यायल का ताला तोड़ मंगलवार की रात चोरों ने ऑफिस में रखा कम्प्यूटर ,सहित अन्य सामनो को चोर लेकर फरार हो गए। घटना की एक्सजानकारी पीड़ित ने पुलिस को तहरिर दिया है क्षेत्र के सुजनापुर भीमपुरा नंबर दो में स्थित जेआरडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जयप्रकाश यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बुधवार की सुबह जब विद्यालय गया तो वहां का ताला टूटा हुआ था तथा ऑफिस से कंप्यूटर सेट तथा सीलिंग फैन चोरी हो गया था साथ ही ऑफिस की अलमारी को भी तोड़ चोरों ने उसमें से कीमती सामान निकाल लिया तहरिर मिलते ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।