आजमगढ़:महराजगंज बोर्ड की पहली बैठक में 10 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर लगी मुहर,सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बैठक

रिपोर्ट:कमलाकान शुक्ला

महराजगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत की प्रथम बोर्ड बैठक सोमवार की दोपहर दो बजे नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्वेता जायसवाल की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।सर्वप्रथमअधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आसन ग्रहण कराया गया । तत्पश्चात बैठक का संचालन करते हुए कार्यवाही को प्रारंभ किया गया । वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार सिंह द्वारा पिछली कार्यवाही को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखते हुए पुष्टि कराई गई । इसके बाद सदस्यों द्वारा वार्डवार विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया गया । जिस पर चर्चा करते हुए भैरव धाम के सौंदर्यीकरण एवं दुकानों का निर्माण व आवंटन किए जाने, धाम परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने, नगर स्थित दो पोखरों के सौंदर्यीकरण, जनहित में विद्युत पोलों पर लाइट लगाने, विकास से वंचित क्षेत्रों में नाली व खड़ंजा निर्माण, स्वच्छता के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन का स्थापन, नगर में पेयजल की व्यवस्था आदि लगभग 10 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । इस दौरान अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक माह बोर्ड की बैठक कराने, नगर वासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने एवं जन्म मृत्यु आदि प्रमाणपत्रों को तत्काल जारी करने तथा बरसात के दृष्टिगत नगर की सभी नालियों व नालों की सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान सभासद रूपेश कुमार, अरविंद यादव, देवी प्रसाद मिश्र, कुसुम, मैनादेवी, वीरेंद्र राजभर, पवन कुमार, नूरजहां बानो, बिंदु देवी, राजेंद्र शर्मा, नित्यांशू मिश्र उपस्थित रहे । बैठक के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभासदों का सौहार्दपूर्ण बैठक हेतु आभार प्रकट किया गया वहीं उपस्थित सभासदों ने विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button