ठंड पर आस्था पड़ी भारी जब शुरू हुई श्री राम कथा होने की तैयारी,हवन वा भंडारे के साथ समाप्त हुई श्री राम चरित मानस पाठ
Faith overpowered the cold when preparations for Shri Ram Katha began, Shri Ram Charit Manas recitation ended with havan and bhandaar
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सहुवल ग्राम सभा में 2 जनवरी से श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन शुरू हुआ था जिसका समापन कल 10 जनवरी को हवन व भंडारे के साथ समाप्त हुआ यह राम कथा करीब 1 सप्ताह से लगातार चल रही थी श्री राम चरित मानस पाठ को सुनने के लिए लोग भारी संख्या में यहां दूर-दूर से वा आस पास के लोग आ रहे थे और कथावाचक जगजीवन पांडे अयोध्या जी के मुख्य मंडल के द्वारा इस कथा का आनंद उठा रहे थे और भाव विभोर हो रहे थे करीब एक सप्ताह से ज्यादा कथावाचक जगजीवन पांडे के द्वारा इस कथा को कहा गया और लोगों को भगवान श्री राम जी के जीवन के बारे में बताया गया । कल दिनांक 10 जनवरी को भंडारे के साथ इस कथा का समापन किया गया। कथा सुनने आए हुए श्रोता गड़ो ने कहा कि कि भगवान श्री रामचंद्र जी के आज इस मानस पाठ को सुनकर मन बिलकुल निर्मल हो गया है। कथा के आयोजन में भी काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्री रामचरितमानस पाठ को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया । इस पाठ के आयोजक अशोक सिंह, बृजेश सिंह ,राम मनोहर उपाध्याय ,दयाशंकर उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय ,सत्येंद्र कुमार सिंह, हरि नारायण उपाध्याय व अन्य लोग रहे ।