भारत बंद को लेकर बसपा समर्थकों ने जुलूस निकाल कर दिया ज्ञापन

BSP supporters hold memorandum over India bandh

Azamgarh:

तहसील संवाददाता:अमित सिंह

मेहनगर/आजमगढ़ आज भारत बन्द के अहवान को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने घिनहापुर के मैदान से जुलूस निकालकर तहसील तक जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और उपजिला अधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौपा काफिले में उपस्थित लोग जय भीम जय भीम का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पंकज कुमार,संतोष प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष जयजेश गौतम, गौतममनी कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुभाष राम, बृजेश, आकाश ,आदि सैकङो कार्यकर्ता जुलूस में उपस्थित रहे। वहीं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा के नेतृत्व में भारत बन्द का समर्थन किया और अधिवक्ता संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा इस मौके पर सूर्यनाथ उर्फ दाढी, आरके गौतम, डाक्टर जितेन्द्र, डाक्टर भानु प्रताप, राजकोशोर राजभर, संजय गौतम,सुरेमन बौद्ध, डाक्टर हिंदराज बौद्ध,रविंद्र राजभर, अशोक प्रधान, रमेश प्रधान , डाक्टर श्याम नारायन इत्यादि,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल वर्मा,पूर्व मंत्री अशोक कुमार यादव, देवनारायन प्रजापति, रामबरत सरोज, लछिराम, शिवानंद यादव, सोमनाथ यादव, हीरालाल यादव, राम सुधार सरोज ,महेश कुमार यादव, उदय प्रताप, सूर्यजीत यादव, आदि अधिवक्ता संघ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button