करंट के चपेट मे आने से महिला की मौत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के रौराचवर गांव में शनिवार को सुबह बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत। बताते है कि रौराचवर निवासी महिला ज्ञांती देवी (35) घर के आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए फैला रही थी इसी बीच उसका हाथ नंगे तारों से स्पर्श कर गया और वह कुछ ही क्षणों में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन रसड़ा अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।