महाराष्ट्र मे मुस्लिम सर्थक पार्टियों से वारिस पठान ने पूछा सवाल ?,मिलिंद नार्वेकर के बाबरी मस्जिद विध्वंस पोस्ट पर महाविकास अघाड़ी के नेता खामोश क्यों

Waris Pathan asked Muslim pro parties in Maharashtra, Why is the leader of Mahavikas Aghadi silent on Milind Narvekar's Babri Masjid demolition post?

फोटो वारिस पठान

रिपोर्ट:रोशन लाल

MUMBAI: Maharashtra politics has heated up after Shiv Sena UBT MLC Milind Narvekar posted a picture of Babri Masjid demolition. Waris Pathan, National Spokesperson of AIMIM said that I had tweeted that on December 6, 1992, Hamari Babri Masjid was martyred. Jisko hum desh ke democracy lie kala din bolte hain. On top of that Shiv Sena UBT MLC Milind Narvekar tweeted a photo of Babri Masjid demolition. He said that we are proud of those who destroyed Babri. He further said that my question to Uddhav Thackeray, Congress Party, Samajwadi Party and Sharad Pawar is whether it is not cheating with Muslims. What does Milind Narvekar want to show through this kind of tweet? During the elections, you are sitting silently taking the votes of the Muslims. I want to know what these leaders think about these issues. Inko saf karna should they refute their statement that they are in support of it. The Muslims of India want answers to these questions from you. Maharashtra SP State President and MLA Abu Azmi said that yesterday on December 6, a Shiv Sena (UBT) leader posted a message on social media, in which the Babri Masjid demolition (1993) Claimed to give credit to the party. How can we afford it? They should understand that such posts hurt sentiments and are against unity, secularism and respect for all communities. We are here to promote harmony among all classes, not to divide people. Shiv Sena UBT MLC Milind Narvekar posted on social media platform X regarding the Babri demolition. He posted a picture of the Babri demolition on his X handle and captioned it with Shiv Sena founder Bala Saheb Thackeray’s quote, “Mujhe un logan par garb hai jinn aisa kiya.”, In a card posted by Milind Narvekar, Uddhav Thackeray, Aditya Thackeray and his pictures were also included. Against this, voices of opposition have been raised in the Mahavikas Aghadi (MVA).

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की ओर से बाबरी मस्जिद विध्वंस की तस्वीर पोस्ट किये जाने को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई है।एआईएमआईएम के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता वारिस पठान ने कहा कि मैंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि छह दिसबंर 1992 के दिन हमारी बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया था। जिसको हम देश के लोकतंत्र के लिए काला दिन बोलते हैं। उसके ऊपर शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने एक ट्वीट करते हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस का फोटो लगाया है। उन्होंने यह कहा है कि हमको गर्व है उन पर जिन्होंने बाबरी को गिरा दिया।उन्होंने आगे कहा कि मेरा सवाल उद्धव ठाकरे, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और शरद पवार से है कि क्या यह मुसलमानों के साथ धोखा नहीं है। इस तरह के ट्वीट के जरिये मिलिंद नार्वेकर क्या दिखाना चाहते हैं। चुनाव के वक्त मुसलमानों का वोट लेकर आप खामोश बैठे हैं। मैं जानना चाहता हूं कि इम मुद्दों पर इन नेताओं की क्या राय है। इनको साफ करना चाहिए क्या वो इसके समर्थन में हैं या उनके बयान का खंड़न करेंगे। भारत का मुसलमान इन सवालों का आपसे जवाब चाहता है।महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा कि कल 6 दिसंबर को शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस (1993) के लिए पार्टी को श्रेय देने का दावा किया गया। हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि इस तरह की पोस्ट से भावनाएं आहत होती हैं और ये एकता, धर्मनिरपेक्षता और सभी समुदायों के सम्मान के खिलाफ है। हम यहां सभी वर्गों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए हैं, लोगों को विभाजित करने के लिए नहीं।बाबरी विध्वंस को लेकर शिवसेना यूबीटी एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की और कैप्शन में शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का यह कथन लिखा, “मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।”,मिलिंद नार्वेकर द्वारा पोस्ट किए गए कार्ड में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी तस्वीरें भी शामिल थी। जिसको लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button