रायपुर में बीजापुर के 31 युवाओं ने अमित शाह से की मुलाकात, शहर का भ्रमण भी किया

31 youths from Bijapur met Amit Shah in Raipur and also toured the city

रायपुर,(छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बीजापुर जिले के पालनार कैंप के आसपास के पांच गांव के 31 युवाओं ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये युवा पहली बार प्रदेश की राजधानी रायपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन युवाओं से उनका हाल-चाल पूछा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ वन मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे।इन युवाओं ने राजधानी में विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया, जिनमें पुरखौती मुक्तांगन, महानदी भवन मंत्रालय, मीवान स्टील प्लांट, मैग्नेटो मॉल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं। ये सभी युवक 23 अगस्त की रात से रायपुर में हैं और सोमवार को गंगरेल बांध घूमने के बाद वापस बीजापुर लौट जाएंगे।
गौरतलब है कि पालनार सुरक्षा कैम्प के आस-पास के इन बच्चों के गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, बिजली पानी राशन, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। इसके अलावा पात्र लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सुरक्षा कैम्प के पांच किलोमीटर की परीधि के गांवों में नियद नेल्लानार योजना संचालित की जा रही है। बीजापुर जिले के सुरक्षा कैम्पों के पास के 33 गांवों में नियद नेल्लानार योजना संचालित की जा रही है।
बीजापुर जिला प्रशासन की पहल पर इन युवाओं को राजधानी रायपुर में औद्योगिक विकास सहित रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों से परिचित कराया गया है। इससे इन युवाओं में नए उत्साह का संचार हुआ है और वे अब रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज नया रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से बीजापुर के पालनार कैम्प के 5 गांवों से आए 31 युवाओं ने मुलाकात की। गृहमंत्री ने युवाओं से उनका हाल-चाल पूछा और सबको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इन युवाओं के गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्रीगण, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।”

Related Articles

Back to top button