खूब सराहे गए नगर पालिका चेयरमैन नरगिस अतहर व पालिका प्रशासन टीम
प्रकाश व्यवस्था रही जबरजस्त, दूधिया रौशनी से चमकता रहा मेन रोड से लेकर कर्बला तक
खूब सराहे गए नगर पालिका चेयरमैन नरगिस अतहर व पालिका प्रशासन टीम
प्रकाश व्यवस्था रही जबरजस्त, दूधिया रौशनी से चमकता रहा मेन रोड से लेकर कर्बला तक
चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी ने ईओ व सभासद संग ताजिया जुलूस के साथ रहकर लेते रहे जायजा
भदोही। मोहर्रम की दसवीं तारीख यानी यौमे आशूरा के दिन नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा जो व्यवस्था की गई थी उसकी चर्चा भदोही की अवाम में खूब रही। प्रकाश व्यवस्था ऐसी रही कि शाम होते ही मेन रोड से लेकर गोला मंडी स्थित कर्बला तक दूधिया रौशनी से चमक उठा। नगर पालिका द्वारा जगह-जगह जनरेटर रखे गए थे जिससे व्यापक रौशनी की व्यवस्था की गई थी। पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी कि यौमे आशूरा के दिन साफ-सफाई से लेकर प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नही होनी चाहिए बिल्कुल वैसा ही हुआ नगर के हर तरफ दूधिया रौशनी से चकाचौंध रहा। यही नही इसका जायजा लेने स्वयं पालिका अध्यक्ष नरगिस अतहर अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह व चैयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी संग सभासद निकले। व्यवस्था देख उन्होंने संतुष्टि जताई। इसको लेकर भदोही की अवाम ने चेयरमैन नरगिस अतहर व उनके पति डॉ मो. अतहर अंसारी सहित सभासद व पालिका की पूरी टीम खूब सराहे गए। अवाम ने कहा नगर पालिका की बेहतरीन व्यवस्था रही जो काबिले तारीफ है। वहीं पालिकाध्यक्ष पति डॉ मो0 अतहर अंसारी ने कहा हमारे भदोही की भाईचारा और आपस मे मेल मोहब्बत बेमिसाल है। भदोही में हर पर्वो को लोग मिलजुल कर मनाते है यही हमारे भदोही की सबसे बड़ी खूबसूरती और संस्कृति भी है जो विश्व पटल पर देखने को मिलती है। इस मौके पर सभासद हुलां हुसैन संजरी, हसीब खां, महेंद्र बिंद, अरविंद मौर्य, गिरधारी जायसवाल, अशरफ अंसारी, सुफियान अंसारी, एबरार अंसारी, शफीक राइन, सेराज अंसारी आदि रहे।