आजमगढ़:राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन 14 दिसम्बर से 24 तक

रिपोर्ट:रिंकू चौहान

आजमगढ़।90 के दशक में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के कई सफल और शानदार आयोजनों से धूम मचाने के 25 वर्ष बाद एक बार पुनः नए जोश के साथ श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ के मैदान में श्रीमती शांति देवी दुर्गा प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट लालगंज आजमगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 14 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगी मुंबई हाई कोर्ट के माने जाने वकील नीरज कुमार गुप्ता जो कि ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं उनसे बातचीत में नीरज जी ने बताया कि इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य लालगंज क्षेत्र से खिलाड़ियों की प्रतिभा को देश-विदेश तक पहुंचना है उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 2.51000 हज़ार रुपया तथा उपविजेता को 1.51000 हजार रुपए सहित कुल 7.51000 रुपए इनामी राशि एवं अन्य लाखों के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे 14 दिसंबर 2023 से होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी मैच आईसीसी के वर्तमान T20 के नियमों के आधार पर खेले जाएंगे, प्रत्येक मैच 20 ओवर प्रतिपारी का आयोजित होगा, सभी मैच सफेद लेदर बाल ब्लैक साइट स्क्रीन एवं रंगीन जर्सी में खेले जाएंगे, प्रत्येक टीम की जर्सी एवं सभी मैचों में गेंद आयोजक संस्था द्वारा दी जाएगी, सभी टीमों के रहने खाने पीने आदि का खर्च आयोजक संस्था द्वारा वहन किया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि सभी टीमों की एंट्री निशुल्क है ,अभी तक आठ राज्यों की टीम खेल में भाग लेने आ रही है तथा जिले के आस पास की टीम भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी ,उन्होंने यह भी बताया कि समस्त टीमों का रहने खाने की व्यवस्था आयोजन द्वारा की जाएगी किसी भी राज्य से आने वाली टीम को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें दिल्ली, हरियाणा, मथुरा कानपुर लखनऊ, मध्य प्रदेश आदि पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं, इस प्रतियोगिता के होने से लालगंज क्षेत्रवासी बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे है। आयोजक मंडल के नाम इस प्रकार हैं अध्यक्ष. दीनदयाल बरनवाल, मैनेजर, विनोद राय मुख्य कार्यकारी सुभाष यादव, विशिष्ट सहयोगी. राजेश यादव, संयोजक सुरजीत यादव, संरक्षक. अरविंद गुप्ता अन्य सदस्यगण डॉक्टर राहुल राय, सुधीर बरनवाल ,राम प्रसाद कश्यप, लव कुश कश्यप, विनोद कश्यप, स्वर्गीय राजीव गुप्ता ,नवीन माथुर ,नीरज गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,डॉक्टर प्रांशु राय ,सुभाष सेठ ,विजेंद्र राजेश पासवान, रमेश कुमार ,संजीव गुप्ता जवाद अहमद, आदित्य, नंदन साहू, विपिन प्रजापति, जितेंद्र सोनकर, अजय जायसवाल, दिनेश मास्टर ,चंदन मिश्रा पीयूष गुप्ता ,राजू भाई ,चेतन , प्रभात सिंह राज नारायण यादव, डॉक्टर अखिलेश सोनकर , पिच क्रिएटर भानु शर्मा पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रदीप पटेल एवं कोच :विजय प्रकाश पूर्वांचल विश्वविद्यालय टेक्निकल एक्सपर्ट, विवेक कुमार यादव के द्वारा समस्त प्रतियोगिता संचालित की जाएगी श्रीमती शांति देवी दुर्गा प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट लालगंज अनुराग गुप्ता उर्फ (प्रिंस) ने समस्त देशवासियों से यह अनुरोध किया है कि भारी से भारी संख्या में आकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button