Azamgarh:रोजगार मेला 29 अगस्त 2024 को राजकीय आईटीआई लाफिया लालगंज में होगा आयोजित
Job Fair will be held on August 29, 2024 at Government ITI Lafia Lalganj
Job Fair will be held on August 29, 2024 at Government ITI Lafia Lalganj
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
सहायक निदेशक(सेवा0)क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2024 को राजकीय आई०टी०आई० लफिया लालगंज आजमगढ़ में किया जा रहा है। जिसमे निमसन हर्बल इण्डिया प्रा०लि० एन०एस०डी०सी० वाराणसी, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, एवं ब्राइट फयूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रतिभाग कर रही है। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam up.gov.in (रोजगार मेलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई०डी० का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।
इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं है।