आजमगढ़ के भाजपा नेता का मुस्लिम आर्केस्ट्रा संचालक पर बड़ा आरोप,देवी देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी

आजमगढ़ :मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आर्केस्ट्रा समूह के मालिक पर आर्केस्ट्रा के नाम पर हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म के तीर्थ के अपमान का आरोप है। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्केस्ट्रा ग्रुप के मालिक हिंदू धर्म के देवी-देवताओं और धार्मिक स्थलों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने इस मामले की याचिका मुबारकपुर के थाने पर की है। अभी तक बुनियादी ढांचे के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने कहा कि आर्केस्ट्रा संचालक ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं और तीर्थ स्थलों टिप्पणी की है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button