रोजगार सेवक के पति के ऊपर लगा फर्जी मुकदमा वापस हो

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई भदोही की बैठक में तमाम बिंदुओं पर हुई चर्चा 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक गुरुवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें ग्रामसभा अमवां के रोजगार सेवक पति के ऊपर लगे मुकदमे को फर्जी करार दिया गया। वहीं दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई।

इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष तहसीलदार तिवारी ने कहा कि ग्रामसभा अमवां के रोजगार सेवक पति के ऊपर एक यू ट्यूबर के द्वारा चलाई गई मनगढ़ंत खबर के माध्यम से सूचना दी गई। जिसके आधार पर बिना साक्ष्य प्रमाण के जबरन एफआईआर दर्ज कर दी गई। वहीं ग्रामसभा दलापुर, झिगुरपुर, पिपरीस, तुलसीचक, सरवतखानी, बहरी, पचपंटिया के प्रधानों ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी रहे और उनके समर्थकों द्वारा अधिकारियों के पास फर्जी शिकायत कर ग्रामसभा के विकास कार्यों की जांच कराई जा रही है। शिकायत कर उनके द्वारा बेवजह प्रधानों को परेशान किया जा रहा। ऐसा कर भदोही ब्लॉक व सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। ऐसे भी प्रकरणों का जांच कराए जाने की मांग की गई। ग्रामसभा बहरी के प्रधान दीनदयाल ने कहा कि मेरे ग्रामसभा में मनोज कुमार पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं। उनका कार्य संतोषजनक नहीं है। उनको वहां से हटाने की मांग की। पचपटिया के प्रधान संजय कुमार ने तकनीकी सहायक प्रकाश सिंह की शिकायत की। उनको हटाकर दूसरे तकनीकी सहायक को नियुक्त करने की मांग की।

इस मौके पर अखिलेश कुमार सिंह, कल्लू राम यादव, दिनेश कुमार, पुष्पा सिंह, देवेंद्र कुमार, चंद्रमा देवी, हृदय नारायण, लालाजी यादव, काशीनाथ, दिनेश चंद्र पाठक, शाह आलम, साधना दुबे, फेलगेना गौतम, हौसला प्रसाद, गोरखनाथ, सुभाष चंद्र, रमजान अली आदि प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button