पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा: प्रेमचंद बैरवा

SIT to be constituted to probe police constable Babulal Bairwa suicide case: Premchand Bairwa

जयपुर/(राजस्थान):। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को ऐलान किया क‍ि पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या केस की जांच के एसआईटी का गठन क‍िया जाएगा।

 

जयपुर में 22 अगस्त को भांकरोटा थाने के पुलिस कांस्टेबल बाबूराव बैरवा ने पुलिस चौकी के अंदर आत्महत्या कर ली थी। चार दिनों से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। परिवार वाले मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। मामले में तीन पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम आ रहा है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिनके नाम का जिक्र है, उनको निलंबित कर एसआईटी का गठन किया जा रहा है। केस की जांच करके आरोपियों को सामने लाया जाएगा।पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार और प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया गया, लेकिन परिजन काफी दुखी और परेशानी में थे, जिसके कारण वो निर्णय नहीं ले पा रहे थे और मामले में देरी हुई। समय जरूर लगा लगा, लेकिन परिवार वालों की मांगों को सुना गया। उसको जल्द से जल्द निपटाया जाएगा।उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने सीबीआई जांच और एसआईटी गठन की मांग रखी थी, लेकिन आज उन्होंने एसआईटी गठन पर सहमति जताई। उनकी इस मांग पर अनुसार ही राज्य सरकार और पुलिस अधिकारी आगे कार्य करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया ये हमारे समाज के लिए अत्यंत दुखदायी घटना थी, सभी लोग परिवार वालों को न्याय दिलाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button