नंदगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चौबीस घंटे के भीतर मृतका के पति विनीत पासी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे आरोपी विनीत पासी पुत्र मोती पासी, निवासी ग्राम डिहिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक श्याम सिंह व उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।