बलिया:बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरूआर बारी, ब्लाक में स्वयंसेवक बंधुओ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट:अनुप कुमार सिंह
आज बेरुआरबारी खण्ड में होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रांत कुटुंब प्रबोधन श्रीमान संजय शूक्ल जी, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान निर्भय जी, बेरुआरबारी खण्ड कार्यवाह श्रीमान राजेश जी ,सह खण्ड कार्यवाह रंजन ठाकुर जी, अनुप कुमार सिंह शंकर दानी जी ,अरविंद जी, अखंड प्रताप जी, सतेन्द्र जी ,श्री प्रकाश जी ,मिठ्ठू जी, संजय जी, वा अन्य स्वयंसेवक बन्धू उपस्थित रहे कहा कि जिस प्रकार से हम सब अपने घर परिवार में एक दूसरे के साथ सभी त्योहार मनाते है उसी प्रकार से ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपना परिवार है यहाँ भी हम सब एक दूसरे के साथ मिलकर प्रेम के प्रतीक होली के त्योहार को मनाकर एक दूसरे में भ्रातृत्व भाव का जागरण करें तथा आपसी प्रेम बनाये रखे। इसी प्रकार से परिश्रम करते रहे और समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए उच्च शिखर पर ले जाने का कार्य करे। होली का त्योहार ही बुरा न मानने का त्योहार है हम अपने मन की कड़वाहट को दूर कर एक दूसरे से गले मिलकर कार्यक्रम समापन हुआ।