आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया योगी का समर्थन, कहा- सनातन बंटा तो भारत बंट जाएगा
Acharya Pramod Krishnam supports Yogi, says: If Sanatan is divided, India will be divided
गाजियाबाद,:(उत्तर प्रदेश)कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे। आचार्य ने कहा कि जब तक सनातन ताकतवर है तब तक भारत ताकतवर है। अगर सनातन बंटा तो भारत भी बंटेगा। क्योंकि, सनातन और भारत को अलग नहीं किया जा सकता।बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है, बंटना नहीं है। बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह उन्होंने इतिहास को ध्यान में रखकर कहा है। मैं यह कहना चाहता हूं कि हम न बंटने देंगे और न ही कटने देंगे।उन्होंने कहा, भारत एक हजार साल तक गुलाम रहा। लेकिन, भारत एक हजार साल तक इसलिए गुलाम नहीं रहा कि बाबर, चंगेज खान बहुत बहादुर थे। बल्कि, भारत गुलाम इसलिए रहा, क्योंकि यहां पर जयचंद मौजूद थे। जिन्होंने सनातन की गरिमा और सनातन के सम्मान के साथ समझौता किया। मैं यह कहना चाहता हूं कि सनातन अगर बंटा तो भारत भी बंटेगा, जब तक सनातन ताकतवर है तभी तक भारत भी ताकतवर है।बंटेंगे तो कटेंगे वाले सीएम योगी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा गलत हैं। भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।