Azamgarh :आग लगने से 6 बीघे से अधिक गन्ने की फसल जलकर राख।

आग लगने से 6 बीघे से अधिक गन्ने की फसल जलकर राख।

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव

अतरौलिया।। क्षेत्र मनियारपुर गांव निवासी रामकेर मिश्रा, हरिहर मिश्रा एवं सूबेदार मिश्रा के गन्ने के खेत में दिन के लगभग 2:00 बजे बिजली का तार टूट कर गिर गया। दो तारो के आपस मे संपर्क में आने के कारण बिजली की चिंगारी गन्ने की फसल में गिरने से खेत में आग लग गई इसकी जानकारी सड़क से जा रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने के काम में जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई मौके पर फायर ब्रिगेड, 112 नंबर पुलिस,गन्ना पर्यवेक्षक भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत में ट्रैक्टर दौड़ा कर किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया । इस आगजनी से लगभग छह बीघा से अधिक गन्ने की फसल जल गई ।इस आगजनी में लगभग चार-पांच किसानों का नुकसान हुआ है घटना की सूचना पर गन्ना विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे एवं पीडित द्वारा अतरौलिया थाने में लिखित सूचना दी गई ।इस आगजनी से लगभग किसानों के तीन लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के विषय में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button