शिवसेना के युवा नेता ने ईद-ए- मिलाद कार्यक्रम में आए हुए लोगों को नाश्ता-पानी-जूस किया वितरण
मुंबई/अजय उपाध्याय
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह-शिवसेना व मुंबई युवा सेना के समन्वयक इमरान भाई शेख ने ईद-ए-मिलाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुस्लिम समुदाय की ओर से 10000 नाश्ता और पानी तथा जूस का वितरण घाटकोपर पश्चिम के गंगावाडी में किया । इस अवसर पर शिव सेना उत्तर पूर्व मुंबई प्रभाग क्रमांक 8 के प्रभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, प्रज्ञा सकपाल, उप विभागाध्यक्ष चंद्रपाल चंदेलिया, सभा प्रमुख अवि राऊत, सुभाष पवार और शिव आरोग्य सेना मुंबई पूर्व उपनगर सहसंयोजक प्रकाश वाणी, शाखा प्रमुख नाना तातेले , सुश्री नंदा काले समेत अन्य शिवसैनिक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।