आजमगढ़:जिलाधिकारी के आदेश के बाद माफिया पिंटू सिंह के सहयोगी मेवालाल और बृजेश यादव की कुल 75 लाख की भूमि की गई कुर्क

Azamgarh: Land worth Rs 75 lakh belonging to Mewalal and Brijesh Yadav, associates of Mafia Pintu Singh, was seized after the order of the District Collector

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
अभियुक्त मेवालाल यादव व ब्रजेश यादव द्वारा हत्या, मारपीट व धोखाधड़ी कर अपराध जगत से अर्जित कुल 0.1597 हेक्टेयर भूमि जिसकी मार्केट वैल्यू 7500000 (कीमत लगभग 75 लाख रूपये) को अन्तर्गत धारा 14 (1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क
थाना जीयनपुर, जपनद पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 208/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1-मेवालाल यादव पुत्र स्व0 देवनरायन यादव, 2-बृजेश यादव पुत्र मेवालाल समस्त निवासी कसड़ा आइमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 1997 से हत्या, मारपीट, धोखाधडी, एनडीपीएस एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधि0, जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे है। अभियुक्तों द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि से कुल 0.1597 हेक्टेयर भूमि क्रय किया गया। जिसका मूल्य करीब रूपये 7500000/ है।
उपरोक्त कुल 0.1597 हेक्टेयर भूमि जिसका मूल्य 75,00000/- रुपये को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत दिनांक 27.08.2024 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज के द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर आज दिनांक 30.08.2024 को उक्त सम्पति को क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा नियमानुसार कुर्क किया गया।

Related Articles

Back to top button