‘मुझे माफ़ करना राहुल भाई’, नफ़रत फैलाई हमने, तुमने मिटाई’, गायक रॉकी मित्तल का कांग्रेस को समर्थन
'Mujhe Maaf Karna Rahul Bhai', Nafrat Failai Humne, Tumne Mitai', Singer Rocky Mittal's support for Congress
करनाल: ‘मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई’, ‘नफरत फैलाई हमने और तुमने मिटाई’, इन पंक्तियों के साथ मशहूर गायक रॉकी मित्तल कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। वो आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि जब देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत थी, तब मैंने उनके लिए काम किया। अब प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है। मैं देश और प्रदेश हित के लिए काम करता हूं। मैंने कभी भी पैसों के लिए काम नहीं किया है। मैंने न कभी भाजपा से पैसे लिए और न अब कांग्रेस से पैसे ले रहा हूं।पिछले 10 सालों में हम सिर्फ जात-पात की लड़ाई लड़ते रहे। हम इससे आगे नहीं बढ़ पाए, इसलिए चाहता हूं कि हरियाणा में विकास का कार्य फिर से सुचारू रूप से चालू हो।
रॉकी मित्तल ने कहा कि भाजपा ने कोई भी विकास का काम नहीं करवाया। वो एक-दूसरे से लड़ते रहे और अपने ही लोगों को मारते रहे। मैं साल 2014 में रामविलास शर्मा, ओपी धनखड़, राजीव जैन को देखता था। मनोहर लाल तो थे ही नहीं, जो टीम अब काम कर रही है भाजपा के अंदर वो लोग पहले नहीं थे। इन लोगों ने आकर सिस्टम पर कब्जा कर लिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपनी बात कहने का हक है, लेकिन भाजपा में अपनी बात कहने का हक नहीं है। जो अपनी बात कहेगा या तो वो घर पर बैठेगा या फिर जेल के अंदर जाएगा। सीएम का फेस कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है। मैं गुटबाजी से बाहर रहता हूं, और उनका सहयोग कर रहा हूं, वो सही निर्णय लेंगे।
रॉकी मित्तल ने आगे कहा कि गीत के माध्यम से मैंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगी है। उन्होंने अपना लिखा हुआ गीत गाते हुए कहा ‘मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई’, ‘नफरत फैलाई हमने और तुमने मिटाई।’ नफरत के बाजार में प्यार की दुकान है। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो राहुल अभियान है। कायल हुआ इन बातों से अक्ल मुझे आई, मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई।’.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर मुझे बुलाएंगे तो मैं उनसे मिलने भी जाउंगा। रॉकी मित्तल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा पर भी गाना बनाया है। रॉकी मित्तल बड़े ही उत्साह और गर्म जोशी के साथ कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।