ऑटो चालक को तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मार हुआ रफूचक्कर
Auto driver hit by a speeding car driver and disappeared

जबलपुर मध्यप्रदेश
घटना मालवीय चौक तिराहे की बताई जा रही है जहां एक ऑटो चालक को लॉर्ड गंज की ओर जा रही तेज रफ्तार कर ने टक्कर मार फरार हो गए वही घटनास्थल पर मौजूद राय हीरो की माने तो तीन पट्टी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार करने ऑटो चालक को टक्कर मार दी ऑटो चालक बुरी तरह घायल हुआ सड़क पर पड़ा हुआ था जिसे प्रत्यक्ष दर्शियों सौरभ उस्मानी और राहगीरों की मदद से लार्डगंज थाना ले जाया गया ,जँहा युवक और प्रत्यक्ष दर्शियों के गाड़ी no को लेकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



