Azamgarh :राजस्व निरीक्षक व आर के हुए सेवानिवृत विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राजस्व निरीक्षक व आर के हुए सेवानिवृत विदाई समारोह का हुआ आयोजन

तहसील संवाददाता सत्येंद्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ लालगंज तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक कोदई यादव व आरके राजेंद्र प्रसाद नौकरी के 60 वर्ष पूर्ण करने पर शनिवार को तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । नौकरी से सेवा निवृत्ति होने के बाद दोनो कर्मचारियो को उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह ने रामचरित मानस , छड़ी , छाता व अंग वस्त्र देकर नौकरी से सेवा निवृत्ति किया।उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि जिस दिन सर्विस में आते हैं उसी दिन सर्विस बुक में लिख दिया जाता है की कब रिटायर होना है। यह दोनों कर्मचारी आज से विभाग से पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। और अपना पूरा समय अपने परिवार व बच्चों में देंगे। व्यक्ति सेवा निवृत्ति नौकरी से होता जिसके बाद परिवार के कार्य मे जूट जाता है।नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने कहा कि सेवा देने के बाद जब कर्मचारी रिटायर हो जाता है तब उस सेवा को याद करता है।लेखपाल सौरभ उपाध्याय ने कहा कि कोदई सर व राजेंद्र सर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। आज से आप लोग अपने परिवार व रिश्तेदारी में अपना समय बिताएं ।हम आपको अपने गुरु की तरह मानते रहेंगे। इस अवसर पर अशोक यादव,सत्येन्द्र यादव,सौरभ उपाध्याय, नवीन दुबे,महेश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद उर्फ खन्ना,हरि यादव,हामिद अली, लल्ले मिश्रा,अच्छेलाल,जागृति पांडेय,विभा पांडेय,राहुल तोमर,आशीष तिवारी, अजीत सिंह शाहिद आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button