Akola news:अकोट शहर मे अंजनगाव मार्ग पर ब्वाईज ऊर्दू हायस्कूल के मैदान मे जमा बारीश का पानी
महराष्ट्र के अकोला से मोहम्मद जुनैद की ये रिपोर्ट
अंजनगाव मार्ग निर्माण मे ठेकेदार ने नाली नही बनाने से बारीश के पानी की निकासी नही हो पा रही है नतीजतन ऊर्दू हायस्कूल से ईकरा स्कूल. तक का रास्ता नालीयों के गंदे पानी मे डुबा हुआ है इसीके चलते स्कूल मे भी पानी भर गया है
मैदान मे बारिश का पानी जमा होने से बच्चो को कापी तकलीफ हो सामना करना पड रहा है,बिती रात से अकोट शहर एवं है परिसर मे हो रही लगातार और मुसलाधार बारीश से जनजीवन ठप्प पड गया है