सेंसेक्स पहली बार 82,500 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ

Sensex closes at new all-time high of 82,500 for first time

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। लार्जकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके कारण सेंसेक्स 194 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,559 और निफ्टी 42 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,278 पर बंद हुआ।सत्र के दौरान बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,725 और 25,333 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बाजार के ऑल-टाइम हाई पर होने के बाद भी बाजार का रुझान नकारात्मक था।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,782 शेयर हरे निशान, 2,256 शेयर लाल निशान और 149 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एसबीआई, टाइटन और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एमएंडएम, विप्रो, भारती एयरटेल, एलएंडटी, पावर ग्रिड और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 134 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,152 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 62 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,244 पर बंद हुआ।सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और इन्फ्रा सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे।एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि निफ्टी सकारात्मक शुरुआत के बाद 25,300 के ऊपर टिकने में नाकामयाब रहा। जब तक निफ्टी इस स्तर के नीचे रहेगा, तब तक ट्रेंड साइडवे से नकारात्मक रहेगा। अगर गिरावट होती है तो 25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button