Azamgarh news: दो लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़।रानी की सराय थाने की पुलिस ने 28 पुडिया हेरोईन (कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।शुक्रवार को वादी उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वाछिता करते हुए क्षेत्र मे मामूर थे सूचना मिली की एक वह व्यक्ति जो सेमरहा गाँव जाने वाले मोड रोड पर खडा है उसके पास नाजायज हिरोईन है जो बेचने की फिराक मे है । तत्पश्चात पुलिस उस खडे व्यक्ति को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम उमेश शर्मा पुत्र स्व0 जग्गन शर्मा निवासी बघौरा थाना निजामाबाद बताया उससे भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि साहब मैं जो लोवर पहना हूँ । सके दाहिने जेब मे प्लास्टिक की पन्नी में रखी कागज पुडिया में हिरोईन बधी है जमा तलीशी लिया गया तो उसके पास लगभग 27 से 28 पुडीया कागज मे रखकर बधी हिरोईन मिली।बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 40/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम उमेश शर्मा पुत्र स्व0 जग्गन शर्मा निवासी बघौरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।