Azamgarh news:धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
Maharishi Valmiki Jayanti celebrated with great pomp
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंहला
लगंज/आजमगढ़:मंगलवार को हिंदी सुबोध संस्थान के प्रधान कार्यालय लालगंज में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह एडवोकेट ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन-वृत्त एवं उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना कर समाज को आदर्श जीवन का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि वाल्मीकि जी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में वक्तावो ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये ।
अंत में संस्थान के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने सभी को महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा सत्येन्द्र सिंह,मुनिन्द्रिका प्रसाद गिरी, बिनय शंकर राय एडवोकेट, हरि यादव एडवोकेट सहित
आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।