मासूम बच्ची पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला, वीडियो वायरल
Innocent girl attacked by German shepherd, video viral
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मां के साथ दुकान गई बच्ची पर एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची चार साल की बताई जा रही है।
देहरादून, 4 मई । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मां के साथ दुकान गई बच्ची पर एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची चार साल की बताई जा रही है।
घटना पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र की है। बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते के हमले का यह वीडियो कैद हो गया, जो आब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि मासूम बच्ची दोपहर के वक्त अपनी मां के साथ जा रही है और इसी बीच, पास में मौजूद जर्मन शेफर्ड ने बच्ची पर हमला किया।