आजमगढ़:अतरौलिया। गरीब किसान का बेटा पहले ही प्रयास में किया नीट परीक्षा पास, सेल्फ स्टडी के सहारे मिली बड़ी सफलता, घर पहुंचते ही किया गया जोरदार स्वागत

Azamgarh:

रिपोर्टर-चन्द्रेश यादव

बता दे कि क्षेत्र के लोहरा (ठाकुर का पूरा) गांव निवासी आकाश निषाद उर्फ बाबू 19 वर्ष पुत्र अर्जुन निषाद जो अपनी मेहनत और लगन के बदौलत घर पर रहकर ही पढ़ाई करता था,बिना कोचिंग किए ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से 630 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की, इसके बाद उसे एमबीबीएस में प्रवेश मिला। सोमवार को घर पहुंचते ही लोहरा टोल प्लाजा पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल, भाजपा नेता विनोद कुमार जिला मंत्री, प्रधान राजेंद्र निषाद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उसका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और उसे बधाई दी। आकाश की प्रारंभिक शिक्षा से हाई स्कूल तक धनंजय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया व इंटरमीडिएट यस आर ग्लोबल स्कूल लखनऊ से हुई। आकाश 2 भाई व 4 बहनों में सबसे छोटा है। सभी बहनों की शादी हो गई है बड़ा भाई मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। वही इस कामयाबी से माता शोभा देवी भी काफी खुश हैं ।आकाश ने बताया कि मैं अपने कामयाबी का श्रेय अपने भाई-परिवार को देता हूं। पैसे के अभाव में मैंने बहुत मैनेज किया और सेल्फ स्टडी के माध्यम से कामयाबी पाया। आकाश ने कहा कि सभी लोग अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें क्योंकि पढ़ाई में सब कुछ है जो पड़ेगा वही आगे बढ़ेगा। आकाश ने बताया कि मेरा लक्ष्य एम एस की डिग्री हासिल कर न्यूरो सर्जन बनने की है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल ने कहा कि यह गांव की बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक गरीब परिवार का लड़का अपनी पढ़ाई की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। जैसा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाडेगा, आज यह बात सच साबित हुई। परिवार को बहुत-बहुत बधाई। पिता अर्जुन निषाद ने भावुक होते हुए कहा कि हमने बहुत बड़ी गरीबी झेली है किसी तरह से परेशानियों को झेलते हुए सूखी रोटी खाकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया और मुझे यह उम्मीद थी कि बेटे को अवश्य सफलता हासिल होगी। मैंने मेहनत मजदूरी करके बच्चे का पालन पोषण किया। प्रधान राजेंद्र निषाद ने कहा कि मेरा परिवार से खून का रिश्ता है। इसके मां-बाप ने जो गरीबी देखा है उसको मैं बयां नहीं कर सकता। नीट परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया ,हम धन्यवाद देते हैं।
इस मौके पर डॉक्टर अमित कुमार साहनी, निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कुमार निषाद, डॉ मुकेश निषाद, ठाकुर प्रसाद, अवधेश निषाद, अवनीश साहनी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button