दो दिवसीय जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया समापन

ऋषभ पांडे को मेडन पहनते हुवे अभिषेक उपाध्याय वा प्रमाण पत्र देते सौरभ सिंह

 

अहरौला/आजमगढ़:सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी में वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे समापन हो गया 66 किलोग्राम कैटेगरी में बालक वर्ग में आशीष प्रथम स्थान पर रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिससे प्रतिभागियों व विजेताओं की चेहरे पर मुस्कान नजर आई । दूसरे दिन बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग की कुमारी चंचल ने सबसे ज्यादा 98 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड चलने वाला प्रतियोगिता में कुल 201 किलोग्राम वजन उठाकर सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता रही सब जूनियर वर्ग में सुषमा ने सबसे अधिक 82 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड में सुषमा ने कुल 172 किलोग्राम वजन उठाकर वह सब जूनियर की प्रथम विजेता रही । सब जूनियर की हर्षिता सबसे अधिक 80 ग्राम किलोग्राम वजन उठाकर तीनों राउंड में कुल 155 किलोग्राम सब जूनियर की सेकंड विजेता बनी । बालक वर्ग में 74 किलोग्राम भार में बेस्ट वेट लिफ्टिंग हेवी वेट ने श्रवण पांडे ने तीन राउंड में सबसे ज्यादा 400 किलोग्राम भार उठाने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया । जूनियर वर्ग में 66 किलोग्राम कैटेगरी में आशीष प्रथम जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार में नागेंद्र प्रथम सीनियर वर्ग में 66 किलोग्राम भार में कृष्ण कुमार यादव प्रथम रहे । वेटलिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय सभी विजेताओं व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सबको सम्मानित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की इस प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ,सचिव कमलेश पांडे, स्कूल के प्रबंधक सौरभ सिंह रेफरी सुरेश पांडे स्कूल के प्रिंसिपल विश्वास राय , गुलाब सिंह रविंद्र कुमार गिरि आदि उपस्थित रहे करीब 3 दर्जन बच्चो बच्चियों को प्रमाण पत्र वा मेडल दिया गया ।

Related Articles

Back to top button