ठठेरा समाज एक जूटता पर मुख्य अतिथियों ने दिया बल   राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए अपने ग्राम पंचायत,नगर पालिका,विधानसभा संसदीय की सीटों पर भी चुनाव लड़ने का बताई रणनीति

मां शारदा महिला पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में युपी, बिहार के कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने दिखाइ एकजुटता 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मां शारदा महिला पीजी कॉलेज जलालाबाद के परिसर में अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासंघ के तत्वाधान में ठठेरा वर्ग कार्यकर्ता महासम्मेलन भव्य तरीके से मनाई गई। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा,महालक्ष्मी,महा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किए उसके बाद मां शारदा कॉलेज आफ फार्मेसी के संस्थापक स्वर्गीय नरेंद्र मौर्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ठठेरा ने कहा कि आजादी के बाद भी ठठेरा समाज सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक उत्थान करने में पिछड़ापन का दंश झेल रहा है। राजनीतिक पृष्ठभूमि में भी ठठेरा समाज का महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि ठठेरा समाज अपना मत अपना अधिकार तो दे देता है लेकिन उसके बदले ठठेरा समाज को मिला क्या।आज तक सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में ठठेरा समाज का नाम नहीं है।ऐसे कई योजनाओं से ठठेरा समाज वंचित हो जाता है। जब समाज के लोग एकजुट होंगे और अपनी पहचान को सरकार के समक्ष रखेंगे तब जाकर उनकी आरक्षण, सामाजिक, राजनीतिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ठठेरा समाज को उत्थान के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला जाएगा और अपने समस्याओं को अवगत कराया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा ने कहा कि ठठेरा समाज कों एकजुट होने की जरूरत है। ठठेरा समाज के किसी भी समस्या का समाधान अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा सुनेगी और और उसे पर सार्थक कार्य करेगी।

 

पटना बिहार के सोनी ठठेरा भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ठठेरा समाज विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टाइटल लगाकर समाज में चल रहे हैं जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपना नाम और मकान के सामने ठठेरा लिखें। क्योंकि जो पहचान है उसको नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्गों के विकास के बारे में सोचते हैं बस उन तक सूचनाए पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठठेरा समाज को एकजुट होकर ठठेरा महासभा के साथ जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके मुख्य अतिथियों ने प्रबंध निदेशक बृजेश मौर्य को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ हि जिले के दर्जनों पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र ठठेरा, बबलू ठठेरा विनोद ठठेरा,संतोष ठठेरा,जयप्रकाश कसेरा,दिलीप ठठेरा,रवि ठठेरा, माया देवी,पवन ठठेरा,प्रदीप ठठेरा,रामाश्रय ठठेरा, रमेश ठठेरा, छोटेलाल ठठेरा,रामदेव महाजन ठठेरा,गणेश ठठेरा,अप्पू ठठेरा,कालीचरण ठठेरा, संतोष ठठेरा,राजकुमार ठठेरा,ईश्वर चंद्र,लक्ष्मण ठठेरा,पंकज ठेठरा, दिलीप ठठेरा,प्रदेश मिडिया प्रभारी रमेश सोनी ठठेरा,जिला अध्यक्ष राजाराम ठठेरा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा संचालन प्रदेश सचिव शिवमोहन ठठेरा ने किया।

Related Articles

Back to top button