जौनपुर:अक्षत एवं भगवान श्री राम जी का चित्र के साथ निमंत्रण पत्र घर घर दिया गया
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर में अयोध्या से पूजित अक्षत एवं भगवान श्री राम जी का चित्र निमंत्रण पत्र लेकर घर-घर संपर्क किया गया ।और वार्ड गोला बाजार व वार्ड गंज गली में प्रत्येक घर में अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र दिया गया ।निमंत्रण पत्र देने वाली टोली ढोल बाजे के साथ प्रभु श्री राम जी का जयकारा लगाते हुए यह यह पुनीत कार्य को किया ।टोली में शिवम साहू,सचिन मोदनवाल,सोनू जायसवाल,अमित केशरी,विनोद जायसवाल,आनंद जायसवाल,रमेश जी,गणेश जायसवाल,राजेश ड्रेसेज,पप्पू जायसवाल,अरविंद साहू,दीना केशरी रहे।