आजमगढ़:गोशाला में न चारा, न भूसा, मर रही गायें, ग्रामीणों में आक्रोश
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:गोशालाएं प्रदेश की सरकारी प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं। मगर दीदारगंज क्षेत्र की गोशालाओं का बुरा हाल है। गोशालाओं में पल रहे पशुओं को खाने के लिए न हरा चारा है और न हीं भूसा। पशुओं का ठीक से इलाज भी नहीं किया जा रहा है। हालात यह है कि गोशालाओं में रोज एक – दो गायों की मौत हो रही है। गायों की दुर्दशा पर न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा और न गोशाला संचालक।फुलेश गांव के धनंजय मिश्र, दिवाकर राजभर, लालमन गौतम, कुन्दन , सत्येन्द्र कुमार मिश्र, शत्रुघ्न, रोशन राजभर आदि ने बताया कि गांव में एक गौशाला ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव व ग्राम प्रधान ममता राजभर की देखरेख में संचालित हो रही है। देखरेख के अभाव में गोशाला में एक के बाद एक गायें मर रही है, इसका कारण गोशालाओं में हरा चारा, व भूंसा नहीं पहुंचना है। गोवंशों को यहां कैद जैसा करके रखा जाता है। चरने के लिए चरागाह की व्यवस्था नहीं है। कई पशुओं की बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी गोवंशों की दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, मौत के बाद कुत्ते गायों को नोंच रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव ने बताया कि कुत्ते बाउंड्री को लांघकर गायों को नोंच रहे हैं, मौके पर मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है एक सप्ताह में गौशाला की सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी।