तालाब में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत
किशोर की मौत से परिवार में मचा रहा कोहराम, मृतक की मां का रो-रोकर रहा बुरा हाल
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के लठिया चौहान बस्ती में स्थित अमृत मानसरोवर में बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। तालाब में किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिवार में कोहराम मचा रहा। हालांकि तालाश के आधे घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया।
भदोही के रामरायपुर मोहल्ले के निवासी सतीश कुमार पाल का 17 वर्षीय पुत्र सचिन पाल अपने 4-5 की संख्या में दोस्तों के साथ वहां पर बाइक से नहाने के लिए गया था। बाइक खड़ी कर सभी नहाने के लिए तालाब में कूद पड़े। कुछ देर बाद सभी नहा बाहर निकल आए। जबकि सचिन बाहर नहीं निकला तो दोस्तों में बेचैन हो गए। दोस्तों द्वारा तालाब में ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन आधे घंटे तक जब सचिन का कोई अता-पता नहीं चला तो एक दोस्त को छोड़ बाकी भाग खड़े हुए। किशोर के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की सूचना किशोर के परिजनों को हुई तो वें भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए थे। इधर तालाब में किशोर की तलाश की जा रही थी कि आधे घंटे बाद उतराया हुआ शव दिखा। शव को तालाब से निकालकर ग्रामीणों ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक की माता सुशीला देवी का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक किशोर नई बाजार में स्थित बीएम इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र थे। उनका पैतृक घर क्षेत्र के पल्हैया (बसंतपुर) में है। वह इस समय अपने पैतृक घर के हो रहे निर्माण की देखरेख कर रहे थे।