आजमगढ़ में तीन तलाक की असली कहानी सुने पीड़ित महिला की जुबानी,कश्मीरी महिला के चक्कर में फंसा युवक,मामला मेहनगर थाने के खुंदनपुर गांव का

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव में 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति के खिलाफ रानी की सराय थाने में तहरीर दी है,(Azamgarh: A husband divorced his wife three times over the phone after her demand of Rs 50,000 was not met in Khundanpur village of Mehnagar police station area in Azamgarh district. The victim has lodged a complaint against her husband at Rani Ki Sarai police station) पीड़िता पति के साथ दिल्ली में रहती थी। पति ने रुपये की मांग पूरी न होने पर उसे बच्चे सहित उसे घर से निकाल दिया था।रानी की सराय थाना क्षेत्र के आवंक निवासी महिला का निकाह 2003 में मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गांव निवासी अशहद से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही महिला पति के साथ दिल्ली स्थित एन्क्लेव पार्ट ओखला जामिया में रहने लगी। महिला ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके पति का काश्मीर की एक महिला से चक्कर चलने लगा। महिला पीड़िता के विरोध करने पर मायके से 50 लाख रुपये की मांग करने लगा। पीड़िता ने असमर्थता जताई तो आठ जून को पति समेत ससुर, ननद आदि ने मारपीट कर घर से बच्चों समेत निकाल दिया,दिल्ली की सड़को पर भटकते हुए महिला ने पिता को आपबीती बताई,पिता आव से दिल्ली पहुंच कर बेटी व उसके बच्चे को अपने घर लाए। दो दिन पूर्व पति ने मोबाइल पर फोन कर तीन तलाक दे दिया। रविवार को पिता के साथ थाने पहुंची महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।The woman told her story to her father who was wandering the streets of Delhi. The father brought her daughter and her child home from Awat. Two days ago, her ex-husband called her on her mobile and gave her three divorces. The woman, who accompanied her father to the police station on Sunday, lodged a complaint and demanded a case. Police are investigating the matter.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button