ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बांसडीह रोड बलिया। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दुबहड़ थाना क्षेत्र के उदयपुरा निवासी शमसुद्दीन अंसारी (60) रजाई धुनाई कर अपने घर का जीविका चलाते थे। परिजनों के अनुसार वह मंगलवार सुबह घर से निकले थे। इसी दौरान किसी ट्रेन की जद में आने से मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना लाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।