Azamgarh :स्कूल से चोरी गए सामान के साथ एक शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
स्कूल से चोरी गए सामान के साथ एक शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी वृजभान यादव पुत्र रामकेवल यादव ग्राम अनन्तपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ प्रधानाध्यपक कम्पोजिट विद्यालय पेडरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ तहरीरी सूचना अज्ञात चोरों द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पेडरा भुडकुडा के कक्ष का ताला तोडकर उसमे रखा 02 पीस मॉनीटर,01 पीस यूपीएस एक पीस टीवी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 111/25 धारा 331(4),305(a) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 09.05.25 को आगन्तुक रमेश कुमार पुत्र त्रिवेणी कन्नौजिया निवासी डीह भीयाव थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर (प्रधानाध्यापक प्रा0 वि0 बनवारीपट्टी थाना अतरौलिया आजमगढ़) का एक प्रा0पत्र अज्ञात चोरों द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवारीपट्टी थाना अतरौलिया आजमगढ़ आफिस कक्ष के दो आलमारी का लाकर तोडकर उसमे रखा माइक बीटा मशीन सेट, दो ब्लूटूथ, स्पीकर, दो तौलिया, स्टेशनरी के सामान, प्लम्बर सामाग्री,व किचेन से गैस चूल्हा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 158/25 धारा 331(4),305(a) बीएनएस बनाम 1. अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विनय कुमार यादव के द्वारा सम्पादित की जा रही है । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएसएस की बढ़ोत्तरी किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से बरामद एक अदद अवैध तमंचा 0.313 बोर व एक अदद कारतूस 0.313 बोर के आधार पर वादी मुकदमा के लिखित फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 162/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी बहिंगवा जोगीपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष पंजीकृत किया गया ।
आज शुक्रवार को उ0नि0 विनय कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी बहिंगवा जोगीपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष को गैस चूल्हा, एक अदद ब्लूटूथ स्पीकर, एक अदद माइक, दो अदद तौलिया व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व रुपये कुल 14250 /- रूपये के साथ खीरिडीहा अन्डरपास के नीचे से समय करीब 04.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 158/25 व मु0अ0स0 111/25 धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।